प्रभात फॉलोअप – मामला मुसलिम डिग्री कॉलेज में अनुदान राशि 87 लाख रुपये नहीं बांटने का – महासचिव ने कहा, जल्द बुलाया जायेगा एमइसी कार्यकारिणी समिति की बैठक संवाददाता भागलपुर : मुसलिम डिग्री कॉलेज कर्मियों को अनुदान की राशि कॉलेज कमेटी द्वारा नहीं दिये जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी गोलबंद होने लगे हैं. इसे लेकर बुधवार को गुप्त स्थान पर कॉलेज कर्मियों ने बैठक की. हालांकि कॉलेजकर्मी बैठक करने की बात से इनकार कर रहे हैं. इस मामले में कॉलेज कमेटी ने चार जनवरी को कॉलेज में सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को स्वयं नियुक्ति पत्र के साथ कमेटी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है. मुसलिम एजुकेशन कमेटी के महासचिव डॉ फारूक अली ने बताया कि जांच के बाद विधिवत अनुदान राशि बांटी जायेगी. इस दौरान कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों को दिसंबर का वेतन भी जांच के बाद ही दिया जायेगा. कॉलेज कमेटी ठीक तरीके से काम कर रही है. गड़बड़ी होने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि सारे मामले को लेकर एमइसी जल्द कार्यकारिणी समिति की बैठक बुलायेगी. उन्होंने कहा कि एमइसी के कमेटी में थोड़ा बहुत खामियां हो सकती है. इसे मिल बैठ कर ही दूर किया जा सकता है. एमइसी के आजीवन सदस्य डॉ मजहर अख्तर शकील ने बताया कि चार जनवरी को कॉलेज कमेटी ने शिक्षकों व कर्मचारियों की नियुक्ति पत्र की जांच किस आधार पर करेगी. क्योंकि 2014 के फरवरी में शिक्षा विभाग ने विवि के माध्यम से मुसलिम डिग्री कॉलेज के एक -एक शिक्षकों व कर्मचारियों के कागजात की जांच की है. उस वक्त कमेटी कहां गयी थी. इसके बाद ही शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए अनुदान की राशि प्राप्त हुई है.
BREAKING NEWS
चार जनवरी को नियुक्ति पत्र की जांच करेगी कमेटी
प्रभात फॉलोअप – मामला मुसलिम डिग्री कॉलेज में अनुदान राशि 87 लाख रुपये नहीं बांटने का – महासचिव ने कहा, जल्द बुलाया जायेगा एमइसी कार्यकारिणी समिति की बैठक संवाददाता भागलपुर : मुसलिम डिग्री कॉलेज कर्मियों को अनुदान की राशि कॉलेज कमेटी द्वारा नहीं दिये जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. कॉलेज के शिक्षक व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement