18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू ईरा एकेडमी में छात्रों ने किया रंगारंग कार्यक्रम

फोटो है संवाददाता भागलपुर : इशाकचक स्थित न्यू ईरा एकेडमी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. विद्यालय के दो सौ से अधिक छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया. छात्र-छात्राओं ने कराटे का करतब दिखाया. श्रवण कुमार पर आधारित लघु नाटक की प्रस्तुति की गयी. फिल्मी व देश भक्ति गीतों पर समूह डांस […]

फोटो है संवाददाता भागलपुर : इशाकचक स्थित न्यू ईरा एकेडमी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. विद्यालय के दो सौ से अधिक छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया. छात्र-छात्राओं ने कराटे का करतब दिखाया. श्रवण कुमार पर आधारित लघु नाटक की प्रस्तुति की गयी. फिल्मी व देश भक्ति गीतों पर समूह डांस कर बच्चों ने खूब ताली बटोरी. रिचा, पल्लवी, प्रज्ञा ने बेहतरीन डांस पेश किया. कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक जाम, पर्यावरण संरक्षण पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया. छात्र अंजना, सौरभ, उज्ज्वल व रुपासा ने गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. अनुष्का व खुशी ने कविता पाठ किया. कराटे शिक्षक रोहित खेतान ने छात्र -छात्राओं को अपने आपको कैसे सुरक्षित रखें. इसकी जानकारी दी.इससे पहले डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने विद्यालय की जम कर तारीफ करते हुए कहा कि बच्चों को दी जा रही शिक्षा अनुकरणीय है. डॉ लक्ष्मीकांत सहाय ने कहा कि असफलता से छात्र घबराये नहीं. इस मौके पर प्रो रविंद्र कुमार व प्रो शरदेन्दु सिन्हा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. स्कूल की प्राचार्य सरोज कुमार वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार शुक्ला, धीरज, कुमार विक्रम व सूरज ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में हरविंद नारायण भारती, रण विजय, बबलू, रश्मि कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें