भागलपुर : जिले में वर्ष 2013 की अपेक्षा इस वर्ष पछुआ हवा ने दिसंबर माह को और ठंडा कर दिया है. न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस से कम होने से सुबह व रात में लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. पिछले वर्ष माह का न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच था. कृषि विशेषज्ञ व पर्यावरणविद् ने सर्दी बढ़ने की स्थिति को अच्छा मान रहे हैं.
पछुआ हवा का बढ़ेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार पिछले साल पछुआ हवा का रुख कमजोर था, जिससे न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. इस बार पछुआ हवा का असर बढ़ने से न्यूनतम तापमान सात डिग्री चला गया. विभाग ने अनुमान लगाया है कि आगे भी न्यूनतम तापमान में और कमी आयेगी.
रविवार को धूप की चलती रही लुकाछिपी
रविवार को धूप की लुकाछिपी ने एक बार भी लोगों को ठंड का एहसास करा दिया है. दिन का अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. कुछ दुकानों के बाहर लोग लकड़ी जला कर आग संेकते नजर आये. कभी- कभी दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिलती रही.