भागलपुर: राजद के जिलाध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बोध गया बम ब्लास्ट कांड सरकार व इनके सुरक्षा तंत्र की विफलता का परिणाम है.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को राज्य की चिंता कम और अपने पार्टी व कुरसी की चिंता अधिक है. उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारी, संवेदक व स्थानीय नेता आपस में मिल कर सरकारी राशि को लूट रहे हैं. उन्होंने बताया कि राजद एक विशेष टीम बना कर सभी कटाव स्थल का दौरा कर कार्य का जायजा लेगा और वर्षो से जमे पदाधिकारियों को निलंबित करने व कटाव पीड़ितों की समस्या समाधान के लिए प्रखंडों व जिले में आंदोलन किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि उच्चस्तरीय जांच के साथ-साथ पदाधिकारी को निलंबित करने की मांग की जायेगी. उन्होंने बताया कि खरीक प्रखंड के दादपुर गांव के कई घर कोसी में विलीन होने पर राजद परिवार दुखी है.