भागलपुर: खलीफाबाग चौक स्थित सारो साहून मध्य विद्यालय की घटना को लेकर डीइओ के स्पष्टीकरण का जवाब विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सौंप दिया है.
डीइओ प्रकाश रंजन कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने दीवार के कमजोर होने की बात स्वीकारी है. उन्होंने यह भी लिखा है कि सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय की रेलिंग के कमजोर होने की सूचना बार-बार दी थी.
डीइओ ने बताया कि शनिवार को जांच रिपोर्ट, स्पष्टीकरण का जवाब आदि कागजात में देखेंगे कि कौन दोषी है. इसके बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. 11 दिसंबर को उक्त विद्यालय की छत पर खेल रहे बच्चे रेलिंग के साथ गिर गये थे.