फोटो – सुरेंद्र – वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रधान सचिव ने दिये सर्वे कराने का निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर अब महादलितों के साथ-साथ सभी अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी), अत्यंत पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग के वासरहित भूमिहीनों को भी जमीन देकर बसाया जायेगा. शुक्रवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महादलितों के अलावा सभी वासरहित एससी-एसटी, पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के परिवारों का सर्वे किया जाना है. उन्होंने इस संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि जिला में फिलहाल महादलित परिवारों के सर्वे का काम चल रहा है. अगले माह से अत्यंत पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग के परिवारों का सर्व किया जायेगा. सर्वे के दौरान वासरहित सभी परिवारों को घर बनाने के लिए सरकारी योजना के अनुसार तीन-तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध करायी जायेगी. इसके अलावा वीडियो कांफ्रेंसिंग में ऑपरेशन दखल-कब्जा व ऑपरेशन बसेरा की भी समीक्षा की गयी. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अभियान के तहत प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को लगने वाले शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया. अपर समाहर्ता श्री प्रसाद ने बताया कि दिसंबर माह के अंत तक इसके लिए आवेदन लिया जायेगा. जनवरी से मार्च तक उसका अभिलेख खोलते हुए दखल-कब्जा दिलाने की कार्रवाई की जायेगी. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता व सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अभियान बसेरा में पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा, एससी-एसटी भी शामिल
फोटो – सुरेंद्र – वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रधान सचिव ने दिये सर्वे कराने का निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर अब महादलितों के साथ-साथ सभी अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी), अत्यंत पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग के वासरहित भूमिहीनों को भी जमीन देकर बसाया जायेगा. शुक्रवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement