भागलपुर : शहर की ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए दिन में पुलिस की व्यवस्था के साथ-साथ नो इंट्री भी होती है, लेकिन रात में ट्रकों के काफिले शहर के बीच से ऐसे गुजरते हैं कि दो पहिया वाहन चालकों को निकलना मुश्किल हो जाता है. रात नौ बजे के बाद धूल उड़ाते अनियंत्रित ट्रक ट्रैफिक नियमों की अवहेलना कर जाम की स्थिति पैदा कर देते हैं. शुक्रवार की रात भी शहर में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
* रात में नहीं है ट्रैफिक नियम : रात में ट्रैफिक नियम को पालन कराने के लिए पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं होती है. चौक-चौराहे पर भी जवानों की तैनाती नहीं होने से आगे बढ़ने की होड़ में ट्रक चालक सड़क पर ट्रकों को बेतरतीब खड़ा कर देते हैं. देर रात किसी दूसरे जिले या शहर में चलने वाले एंबुलेंस भी जाम में फंसे रहते हैं.
जाम में फंसने से कई बार मरीज की स्थिति गंभीर हो जाती है. आम तौर पर जेएलएनएमसीएच से रेफर मरीजों को रात में ही पटना या सिलीगुड़ी ले जाया जाता है. ऐसे में जब जाम रहता है तो परिजन व मरीज दोनों की स्थिति खराब होने लगती है. कई बार तो जाम के कारण मरीज की मौत तक हो गयी है.