– ट्रेन और बदल कर देता रहा पुलिस को चकमा संवाददाता, भागलपुर 44 लाख देनदारी के डर से खुद अपने अपहरण का नाटक रचने वाला एपीपी पुत्र सुबोध सिंह उर्फ डब्ल्यू पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में था. पुलिस को पता चला कि सुबोध दिल्ली से मुजफ्फरपुर आ रहा है. वह दिल्ली से सदभावना एक्सप्रेस में चढ़ गया है. इस सूचना के बाद भागलपुर पुलिस मुजफ्फरपुर स्टेशन पर सुबोध का इंतजार करने लगी. लेकिन इसी दौरान पुलिस को पता चला कि सुबोध ने हाजीपुर में अपना ट्रेन बदल लिया है. अब सुबोध लिच्छवी एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर पहुंच रहा है. लेकिन यह ट्रेन पुलिस के स्टेशन पहुंचने से पूर्व ही निकल चुकी है. पुलिस को लगा कि अब सुबोध की बरामदगी नहीं हो पायेगी. थक-हार कर भागलपुर पुलिस ने मुजफ्फरपुर में रह रहे सुबोध के रिश्तेदारों की टोह लेनी शुरू की. रिश्तेदारों की घर की रेकी में पुलिस को पता चला कि सुबोध का एक रिश्तेदार के घर आया था, लेकिन तुरंत वह वहां से निकल गया. रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि सुबोध यहां आया था और चाय पीकर पूर्णिया के लिए निकल गया. पुलिस ने तुरंत मुजफ्फरपुर से पूर्णिया जाने वाली बसों की चेकिंग के लिए रास्ते में पड़ने वाले थानों से अनुरोध किया. बसों की चेकिंग होने लगी तो सुबोध को भनक लग गयी और सुबोध बीच में ही कहीं उतर गया. इस बार भी सुबोध की बरामदगी नहीं हो पायी. पुलिस ने पुन: दूसरे रिश्तेदार के यहां सुबोध की तलाश की. पुलिस को गुप्तचर ने सूचना दी कि इसी रिश्तेदार के यहां सुबोध छिपा हुआ है. पुलिस ने रिश्तेदार के घर को खंगाला, तो रसोई में गैस सिलिंडर के पास सुबोध पुलिस के भय से छिपा हुआ था.
BREAKING NEWS
पुलिस को चकमा देकर भागने में फिराक में था सुबोध
– ट्रेन और बदल कर देता रहा पुलिस को चकमा संवाददाता, भागलपुर 44 लाख देनदारी के डर से खुद अपने अपहरण का नाटक रचने वाला एपीपी पुत्र सुबोध सिंह उर्फ डब्ल्यू पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में था. पुलिस को पता चला कि सुबोध दिल्ली से मुजफ्फरपुर आ रहा है. वह दिल्ली से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement