भागलपुर: अब लो टेंशन (एलटी) उपभोक्ता भी ट्रांसफारमर लगा सकते हैं. अबतक केवल हाइ टेंशन (एचटी) कनेक्शन वालों के लिए ट्रांसफारमर लगवाने का प्रावधान था. एचटी के तरह एलटी उपभोक्ताओं को ट्रांसफारमर लगवाने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
उक्त जानकारी अधीक्षण अभियंता राम किशोर शर्मा ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद दी. उन्होंने बताया कि वीडियो कांफ्रेंस में कई मुद्दों पर बात हुई. सीएमडी, एमडी से इंजीनियरों को कई महत्वपूर्ण निर्देश मिला है. उन्होंने बताया कि नवंबर तक स्वत: लोड बढ़वाने के लिए उपभोक्ताओं को तैयार करने का इंजीनियरों को निर्देश मिला है. उपभोक्ता अपने नजदीकी विद्युत कार्यालय में लोड बढ़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उनके घर का वास्तविक लोड के हिसाब से लोड बढ़ा दिया जायेगा. वीडियो कांफ्रेंस में डीजीएम मिथिलेश कुमार ओझा, कार्यपालक अभियंता अमितेश कुमार, सहायक विद्युत अभियंता संजीव कुमार, पंकज कुमार, श्रीकांत प्रसाद, दीपक कुमार समेत तमाम प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता शामिल थे.