17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमें जो देगा अधिकार, उसी का देंगे साथ

भागलपुर: हमें जो अधिकार देगा, हम उसी का साथ देंगे. त्रिस्तरीय पंचायती राज का महात्मा गांधी का जो सपना था वह पूरा नहीं हो पा रहा है. गुरुवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में त्रिस्तरीय पंचायती राज अधिकार मंच के संयोजक जिप उपाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि […]

भागलपुर: हमें जो अधिकार देगा, हम उसी का साथ देंगे. त्रिस्तरीय पंचायती राज का महात्मा गांधी का जो सपना था वह पूरा नहीं हो पा रहा है. गुरुवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में त्रिस्तरीय पंचायती राज अधिकार मंच के संयोजक जिप उपाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने जिला के सभी प्रखंडों में दौरा कर पंचायत प्रतिनिधियों को एक मंच पर आने का निवेदन कर रहे हैं.

पार्षद गौरव राय ने बताया कि सरकार के प्रति हमलोगों का आक्रोश है कि हमलोग जिस सपने को साकार करने के लिए चुनाव जीत कर आये हैं, उसका पालन नहीं करा पा रहे हैं. हमलोग अपने अधिकार, सम्मान व विकास की लड़ाई के मुद्दे पर पटना से लेकर दिल्ली तक लड़ाई लड़ेंगे. इसका आगाज हमलोग सात को टाउन हॉल में आयोजित सभा में करेंगे.

सरकार अगर नहीं मानेगी, तो हमलोग इस्तीफा पर भी विचार कर सकते हैं. सभा में वार्ड सदस्य, पार्षद, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल होंगे. देश में तीन सभा है एक विधानसभा, दूसरा लोकसभा एवं तीसरा ग्रामसभा. ग्रामसभा का अधिकार ही छीन लिया गया है. एक वार्ड सदस्य ही बता सकता है कि कहां हैंड पंप और कहां इंदिरा आवास की जरूरत है.

यह चयन ग्रामसभा से ही हो तो बेहतर हो सकता है. विकास की राशि आबादी के अनुसार दिया जाये. पार्षद सुनील पासवान ने कहा कि विधायक की सुरक्षा में चार-चार सुरक्षा गार्ड रहते हैं, लेकिन हमलोगों को एक भी गार्ड नहीं है. जीप सदस्य को बैठक में जाने के लिए तीन माह पर सौ रुपये दिये जाते हैं, जो बहुत ही कम है. जिप सदस्य को 10 हजार, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, सरपंच को पांच-पांच हजार व वार्ड पंच को दो हजार रुपये यात्र भत्ता मिलना चाहिए. मौके पर भोला मंडल, मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, समाजसेवी भाई इरशाद, गिरीश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें