संवाददाता भागलपुर : चेहल्लुम के मौके पर शनिवार को शिया समुदाय के लोगों ने बरारी इमामबाड़ा से अलम का जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की याद में गम का इजहार किया. नौहाखानी व मातम करते हुए माउंट कॉर्मेल स्कूल के समीप करबला में पहलाम किया. इस दौरान विक्टर, अजहर, दिलावर व सोनू ने अलविदायी नौहाखानी पढ़ी. जुलूस में शहर के अलग-अलग इलाकों से शिया समुदाय के लोगों ने भाग लिया. इधर, रविवार को शाहजंगी करबला मैदान में पहलाम के लिए शिया समुदाय के लोगों ने अलम का जुलूस निकाला जायेगा. सुबह 9.30 बजे नया बाजार इमामबाड़ा से अलम का जुलूस निकलेगा. जुलूस दोपहर 12 बजे छोटा इमामबाड़ा असानंदपुर से निकला जुलूस अलम जुलूस से मिलेगा. इसके उपरांत पंखा टोली चौक, मोहद्दीनपुर चौक होते हुए शाहजंगी करबला मैदान पहुंचेगा. शाम पांच बजे पहलाम होगा. यह जानकारी जिला शिया वक्फ बोर्ड के सचिव जीजाह हुसैन ने दी.
बरारी से निकाला गया अलम का जुलूस
संवाददाता भागलपुर : चेहल्लुम के मौके पर शनिवार को शिया समुदाय के लोगों ने बरारी इमामबाड़ा से अलम का जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की याद में गम का इजहार किया. नौहाखानी व मातम करते हुए माउंट कॉर्मेल स्कूल के समीप करबला में पहलाम किया. इस दौरान विक्टर, अजहर, दिलावर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement