– मामला मेडिकल कॉलेज में तोड़-फोड़ और पत्रकार के साथ मारपीट का- छात्रों के खिलाफ बरारी थाने में दर्ज की गयी है दो प्राथमिकी – मामले की जांच में बरारी पुलिस पहुंची मेडिकल कॉलेज संवाददाता, भागलपुर मेडिकल कॉलेज में तोड़-फोड़, शिक्षक, पत्रकार के साथ मारपीट और कैमरा छीनने के मामले में दर्ज दोनों केसों के आरोपियों की गिरफ्तारी सुपरविजन के बाद होगी. फिलहाल दोनों मामले में पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर रही है. मामला हाइ प्रोपाइल होने के कारण बिना सुपरविजन के पुलिस मेडिकल के छात्रों पर हाथ डालने से कतरा रही है. दोनों केसों में कुल नौ मेडिकल छात्रों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इसमें शशिकांत कुमार, सुशांत कुमार, सरिता कुमार, दिनेश कुमार पासवान, सुनील कुमार भारती, सुमन, संदीप, ब्रजेश व टिंकू शामिल हैं. पांच छात्रों के खिलाफ कॉलेज प्रबंधन की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जबकि चार छात्रों के खिलाफ पत्रकार ने. गुरुवार को मामले की जांच करने बरारी पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. एनाटोमी विभाग में छात्रों द्वारा की गयी तोड़-फोड़ का अवलोकन किया. छात्रों ने शिक्षक डॉ आलोक व कर्मी रवि रंजन की बाइक को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था. घटना के बाद बुधवार को पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी विवेक कुमार से मिला था. एसएसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया था कि जल्द ही केस का सुपरविजन होगा.
बिना सुपरविजन आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस का परहेज!
– मामला मेडिकल कॉलेज में तोड़-फोड़ और पत्रकार के साथ मारपीट का- छात्रों के खिलाफ बरारी थाने में दर्ज की गयी है दो प्राथमिकी – मामले की जांच में बरारी पुलिस पहुंची मेडिकल कॉलेज संवाददाता, भागलपुर मेडिकल कॉलेज में तोड़-फोड़, शिक्षक, पत्रकार के साथ मारपीट और कैमरा छीनने के मामले में दर्ज दोनों केसों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement