18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी

भागलपुर: गांधीनगर गुजरात की कथित टूलिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एजेंटों ने साहिबगंज मसजिद नया टोला की 19 महिलाओं को मूर्ख बनाया है. उनसे 35-35 सौ रुपये यह कह कर लिये गये कि दो वर्ष में दोगुना हो जायेगा, लेकिन महिलाओं का हेल्थ इंश्योरेंस करा दिया गया है. अब कहा जा रहा है कि […]

भागलपुर: गांधीनगर गुजरात की कथित टूलिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एजेंटों ने साहिबगंज मसजिद नया टोला की 19 महिलाओं को मूर्ख बनाया है. उनसे 35-35 सौ रुपये यह कह कर लिये गये कि दो वर्ष में दोगुना हो जायेगा, लेकिन महिलाओं का हेल्थ इंश्योरेंस करा दिया गया है. अब कहा जा रहा है कि हाथ-पैर टूटने के बाद ही रुपया मिलेगा.

परेशान व लाचार महिलाएं बुधवार को बारिश में भींगते हुए महिला थाना पहुंची, जहां थानाध्यक्ष से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. महिलाओं में कमरू निशा, नसीमा खातून, बीबी जुलेखा, तरिया बेगम, समीमा, बीबी जहाना शामिल हैं. महिलाओं ने बताया कि रवींद्र कुमार, मीणा देवी, कविता देवी, निरंजन मोदी आदि इशाकचक दुर्गा स्थान के पास टूलिप मैनेजमेंट कंपनी के एजेंट हैं.

उन लोगों ने पूर्व में कहा था कि दो वर्ष में रुपये दोगुने हो जायेंगे. महिलाओं ने 27 सितंबर 2012 की प्राप्ति रसीद भी पुलिस को दिखायी. महिलाओं ने बताया कि मामले को दर्ज कराने के लिए वे लोग कभी कोतवाली तो कभी विवि थाना तो कभी महिला थाना का चक्कर लगा रही हैं. लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं. इधर, उक्त कंपनी के एजेंटों से संपर्क का प्रयास विफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें