– स्कूल की समस्या देख विधायक ने जताया अफसोस संवाददाता,भागलपुर. नगर विधायक अजीत शर्मा ने बुधवार को मिरजानहाट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. विद्यालय के प्रयोगशाला, पुस्तकालय, व्यायाम शाला व कंप्यूटर लैब का निरीक्षण किया व दयनीय हालत देख अफसोस जताया है. इस दौरान उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ बैठक भी की. शिक्षकों ने विधायक को विद्यालय से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया. शिक्षकों ने कहा कि प्लस टू स्तर पर गणित व भौतिकी के शिक्षक नहीं हैं. विद्यालय की चहारदीवारी नहीं है. पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने से छात्रों को परेशानी होती है. विधायक ने कहा कि स्कूल की समस्या को जल्द दूर किया जायेगा. सरकारी योजना से पेयजल की व्यवस्था करायी जायेगी. कंप्यूटर व विषय वार शिक्षक नहीं हैं, इस संबंध में वे जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात करेंगे. इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ शरत चंद्र, नरेश प्रसाद साह, निर्भय साह, जयश्री कुमारी आदि उपस्थित थे. विधायक ने विद्यालय परिसर में पौध रोपण भी किया.
BREAKING NEWS
विधायक ने मिरजानहाट उमा. विद्यालय का निरीक्षण किया
– स्कूल की समस्या देख विधायक ने जताया अफसोस संवाददाता,भागलपुर. नगर विधायक अजीत शर्मा ने बुधवार को मिरजानहाट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. विद्यालय के प्रयोगशाला, पुस्तकालय, व्यायाम शाला व कंप्यूटर लैब का निरीक्षण किया व दयनीय हालत देख अफसोस जताया है. इस दौरान उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ बैठक भी की. शिक्षकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement