25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

पीरपैंती. ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के बाराहाट निवासी राजेश भगत ने अपने पुत्र सत्यम आनंद की गुमशुदगी की रिपोर्ट ईशीपुर थाना में दर्ज करायी है. दर्ज रिपोर्ट में राजेश भगत ने कहा है कि उनके पुत्र सत्यम ने आठ दिसंबर को घर से स्कूल जाने के लिये निकला था वह घर में वापस नहीं लौटा […]

पीरपैंती. ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के बाराहाट निवासी राजेश भगत ने अपने पुत्र सत्यम आनंद की गुमशुदगी की रिपोर्ट ईशीपुर थाना में दर्ज करायी है. दर्ज रिपोर्ट में राजेश भगत ने कहा है कि उनके पुत्र सत्यम ने आठ दिसंबर को घर से स्कूल जाने के लिये निकला था वह घर में वापस नहीं लौटा है. बालक घर से स्कूल के लिए निकला था. बालक बाराहाट स्थित आनंद मार्ग स्कूल में तीसरी में पढ़ता है. वह छुट्टी होने के बाद भी घर नहीं लौटा है. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कहा कि बालक स्कूल कैंपस तक वापस आया था, लेकिन क्लास तक नहीं गया. इसके बाद भी परिवार के सदस्यों ने आसपास के परिवारों, रिश्तेदारों एवं अन्य लोग के साथ पूछताछ कर बच्चे की जानकारी ली लेकिन कुछ पता नहीं चला. मध्याह्न भोजन में निकला कीड़ा, हंगामा पीरपैंती. प्रखंड के श्रीमतपुर गोपालीचक के सोनू टोला कचहरिया मध्य विद्यालय स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मध्याह्न भोजन में कीड़ा निकलने की शिकायत करते हए जम कर हंगामा किया. विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष सह उपमुखिया महेश पासवान, सचिव फूलन देवी, सदस्य श्रीराम शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बीडीओ, बीइओ व अन्य पदाधिकारियों को दी. इधर ग्रामीणों के विरोध पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी ने कहा कि वह छुट्टी पर है. मध्याह्न भोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रभारी ने बताया कि उनलोगों ने पूर्व से रखे सोयाबीन की सब्जी बनायी थी. बच्चे जयराम, प्रीति, स्वाति, खुशबू, रोहित कुमार, वशिष्ट कुमार आदि ने बताया कि वे लोग इस तरह की कई बार कर चुके हैं. ग्रामीण श्रीराम शर्मा, विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव नंदकिशोर मंडल, सदस्य श्रीराम शर्मा, जनार्दन मंडल, कृष्ण मोहन शर्मा, रामवरण मंडल, दिलीप पासवान, विजय कुमार भगत, राजेश भगत आदि ने कहा कि विद्यालय में अव्यवस्था व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें