– सोमवार से शुरू हो जायेगा मिट्टी भराई का काम प्रतिनिधि, कहलगांवबिहार व झारखंड के बड़े क्षेत्र के लिए लाइफलाइन कहलगांव के एनएच 80 स्थित भैना पुल के बगल में डायवर्सन बनाने के लिए रविवार को ले-आउट तैयार किया गया. लगभग 56 लाख रुपये की लागत से डायवर्सन का निर्माण कराया जायेगा. एनएच के जेइ सुधीर कुमार सिंह की देखरेख में कंस्ट्रक्शन कंपनी के विशेषज्ञों ने चूना से ले-आउट चिह्नित किया. कंपनी के प्रोपराइटर पवन यादव ने बताया कि सोमवार से काम शुरू कर दिया जायेगा. डायवर्सन के रूट में एनएच की जमीन पर कुछ लोगों ने झोपड़ी बना रखी है. एनएच के अधिकारियों ने झोपड़ी बनाने वालों से अतिक्रमण हटाने को कहा है. डायवर्सन में प्रयुक्त होने वाली ह्यूम पाइप का ऑर्डर पूर्व में दिया गया है. ह्यूम पाइप एक दो दिन में आ जायेगी. संवेदक ने बताया कि सोमवार से मिट्टी भरायी का काम किया जायेगा. नाथनगर विधायक ने ओवरलोड परिचालन के खिलाफ चलाया अभियान कहलगांव. नाथनगर के विधायक अजय मंडल ने रविवार को भैना पुल पर ओवरलोड वाहनों के परिचालन के खिलाफ अभियान चलाया. उन्होने भैना पुल पार करने वाले ट्रकों को रोक कर निरीक्षण किया. ओवरलोड दिख रहे ट्रकों का धर्मकांटा पर वजन कराया. जिन ट्रकों में निर्धारित 25 टन से अधिक माल था, उनके चालक व खलासी को माल खाली कराने को कहा. खाली किये गये माल को ट्रैक्टर से ले जाने को कहा. विधायक ने कहा कि भैना पुल बिहार-झारखंड का लाइफ लाइन है. ओवरलोड वाहनों के परिचालन से पुल फिर से क्षतिग्रस्त हो सकता है. इस हालत में छोटे वाहन, स्कूली वाहन, एंबुलेंस का भी परिचालन बंद हो जायेगा.
BREAKING NEWS
भैना पुल के बगल में डायवर्सन के लिए लेआउट
– सोमवार से शुरू हो जायेगा मिट्टी भराई का काम प्रतिनिधि, कहलगांवबिहार व झारखंड के बड़े क्षेत्र के लिए लाइफलाइन कहलगांव के एनएच 80 स्थित भैना पुल के बगल में डायवर्सन बनाने के लिए रविवार को ले-आउट तैयार किया गया. लगभग 56 लाख रुपये की लागत से डायवर्सन का निर्माण कराया जायेगा. एनएच के जेइ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement