भागलपुर : शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है. शुक्रवार को तिलकामांझी चौक से अतिक्रमण हटाया गया. अब रविवार से नगर निगम स्टेशन चौक के आसपास अतिक्रमण कर लगायी गयी दुकानों को हटायेगा.
इसके लिए शनिवार की शाम स्टेशन चौक के आसपास माइकिंग करायी गयी और कहा गया कि जिनकी दुकान अतिक्रमण के दायरे में आती है वे खुद हटा लें, अन्यथा रविवार को निगम अपने बुलडोजर से हटा देगा. इसके लिए निगम की ओर से नौ विभागों को मिला कर एक कमेटी का गठन किया गया है.