– बगैर अनुज्ञप्ति के ईंट-भट्ठा चलने की सूचना पर डीएम ने दिया निर्देश, जिला खनन पदाधिकारी से स्पष्टीकरण वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला में संचालित ईंट-भट्ठों की जांच करने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) को दिया गया है. आंतरिक संसाधन की बैठक के दौरान डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सभी एसडीओ को जांच करते हुए बगैर अनुज्ञप्ति के चल रहे ईंट-भट्ठों को बंद कराने व विधिसम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक के दौरान डीएम डॉ यादव ने जिला में संचालित ईंट-भट्ठों के संबंध में समीक्षा की. समीक्षा के दौरान पता चला कि जिला में संचालित अधिकांश ईंट-भट्ठे बगैर अनुज्ञप्ति के चल रहे हैं. इस पर उन्होंने सभी एसडीओ को अपने-अपने क्षेत्र में संचालित ईंट-भट्ठों की जांच का निर्देश देते हुए जिला खनन पदाधिकारी से स्पष्टीकरण भी पूछा है. इसके अलावा बैठक में वाणिज्य कर विभाग की लक्ष्य के अनुरूप कम वसूली पर पदाधिकारी के खिलाफ संबंधित विभाग को प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया. हालांकि बैठक में मौजूद वाणिज्य कर पदाधिकारी ने लक्ष्य के अनुरूप वसूली के लिए एक माह का समय मांगा. बैठक के बाद सभी अंचलाधिकारी के बीच भूमि लगान संबंधी रसीद का भी वितरण किया गया. बैठक में अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद, डीसीएलआर सुबीर रंजन, वरीय उपसमाहर्ता करिश्मा, संजीव कुमार व शशि शंकर सहित सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सभी ईंट-भट्ठों की जांच करें एसडीओ
– बगैर अनुज्ञप्ति के ईंट-भट्ठा चलने की सूचना पर डीएम ने दिया निर्देश, जिला खनन पदाधिकारी से स्पष्टीकरण वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला में संचालित ईंट-भट्ठों की जांच करने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) को दिया गया है. आंतरिक संसाधन की बैठक के दौरान डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सभी एसडीओ को जांच करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement