भागलपुर: जीरोमाइल से विक्रमशिला सेतु को जानेवाले पहुंच पथ स्थित टोल टैक्स प्वा इंट को सोमवार सुबह आठ बजे हटा कर गंगा पार ले जाया गया. जानकारी टोल टैक्स प्वाइंट के कर्मचारी कृष्ण कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि टोल टैक्स हटाने की तैयारी कई दिनों से की जा रही थी. इसके लिए कमरा बनवाया गया है.
उन्होंने बताया गंगा पार बने टोल टैक्स प्वाइंट पर जीरोमाइल (भागलपुर) से जानेवाले वाहनों से वसूली हो रही है और गंगा पार से आनेवाले वाहनों के लिए जीरोमाइल (भागलपुर) व विक्रमशिला सेतु के बीच वसूली हो रही है.
ज्ञात हो कि इस संबंध में तीन जून को प्रमंडलीय आयुक्त ने पुल निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि शहर में लगनेवाले जाम को देखते हुए एक टोल टैक्स प्वाइंट को गंगा पार ले जाना चाहिए.