तसवीर मनोज – एक दिन के अभियान में निगम में आयी साढ़े सात लाख की राशि- नगर आयुक्त ने कहा होर्डिंग एजेंसी से सभी राशि की होगी वसूली वरीय संवाददाता, भागलपुरहोर्डिंग एजेंसी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत जब नगर निगम ने बुधवार की शाम से होर्डिंग हटाना शुरू किया तो गुरुवार को कुछ एजेंसी संचालकों ने निगम में पैसे भी जमा करा दिये. अब तक निगम में साढ़े सात लाख रुपये एजेंसी संचालक ने जमा कराया है. इधर नगर आयुक्त अवनीश कुमार ने बताया कि हमने सभी एजेंसी संचालकों के साथ नवंबर में बैठक की थी और अखबार में विज्ञापन देकर 30 नवंबर तक पैसे जमा कराने का निर्देश दिया था. इसके बाद भी दो दिन का वक्त और दिया गया. जब इस पर भी पैसे नहीं जमा किये गये तब अभियान चलाया गया. यह अभियान अभी जारी रहेगा. सभी बकाया राशि की वसूली जायेगी. गुरुवार रात 10 बजे तक को कचहरी चौक से लेकर परिसदन होकर तिलकामांझी चौक तक होर्डिंग हटाया गया. इस दौरान करीब पांच दर्जन से अधिक होर्डिंग हटाये गये. इधर समाहरणालय समेत शहर के अन्य स्थानों से हटाये गये होर्डिंग के टुकड़े को भी प्राइवेट वेल्डिंग वाले को बुला कर नगर निगम ने खुलवा कर जब्त कर लिया. रविवार से स्टेशन चौक से अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसे लेकर जिलाधिकारी को भी पत्र लिख कर दंडाधिकारी की मांग की गयी है. इस अभियान में नगर निगम के करीब 150 कर्मचारी मौजूद रहेंगे एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को भी रहने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान निगम के पुर्णेंदु समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
निगम ने हांका तो होर्डिंग एजेंसी ने जमा किया पैसा
तसवीर मनोज – एक दिन के अभियान में निगम में आयी साढ़े सात लाख की राशि- नगर आयुक्त ने कहा होर्डिंग एजेंसी से सभी राशि की होगी वसूली वरीय संवाददाता, भागलपुरहोर्डिंग एजेंसी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत जब नगर निगम ने बुधवार की शाम से होर्डिंग हटाना शुरू किया तो गुरुवार को कुछ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement