भागलपुर: लगन के कारण हरी सब्जियों के दाम एक बार फिर बढ़ गये हैं. सब्जी व्यवसायी उमेश का कहना है कि लगन के कारण ही सब्जी के दाम बढ़े हैं. फूल गोभी पांच-छह रुपये प्रति फूल हो गया था, वह अभी 10 से 12 और 10-15 वाला 15 और 20 रुपये पीस हो गया है. टमाटर 15-20 रुपये प्रति किलो की जगह 25 से 30 रुपये प्रति किलो बिकने लगा है.
आलू-प्याज का मनमाना भाव : आलू व प्याज के थोक कारोबारी का कहना है जिस प्रकार से आलू-प्याज के भाव में गिरावट हो रही है, उससे भागलपुर के लोगों को फिर सस्ते दर पर आलू और प्याज आसानी से उपलब्ध हो जायेगा. आलू और प्याज की नयी फसल तैयार हो जाने से आलू और प्याज के भाव गिरने लगे हैं. थोक कारोबारी अजय कुमार बताते हैं कि मंडी में थोक में पुराने व नये आलू 19 से 20 रुपये किलो बिक रहे हैं, जिसका खुदरा मूल्य 22 से 23 रुपये होने चाहिए, जबकि इसके विपरीत मोहल्ले की मंडी में पांच से 10 रुपये प्रति किलो बढ़ा कर मुनाफा कमाया जा रहा है. प्याज भी थोक में 20 रुपये किलो बिक रहे हैं, जबकि प्याज भी 25 से 30 रुपये किलो बिक रहे हैं. अजय बताते हैं सोमवार तक नया आलू का भाव और घट सकता है.
घर के बजट पर असर : गृहिणी प्रेमलता देवी ने बताया कि हरी सब्जियों के दाम बढ़ने से परेशानी हुई है. वहीं दूसरी गृहिणी रूबी रानी ने बताया कि मौसमी सब्जी के भाव बढ़ने से घर के बजट पर असर पड़ता है.