संवाददाता, भागलपुर निर्माण स्थल पर तैनात गार्ड पवन के मुताबिक मुंशी संतोष कुमार कलश को बोरे में भर कर निर्माण स्थल से भाग निकले. इसके बाद मौके पर जांच में पहुंचे आदमपुर थानेदार इंद्रदेव पासवान को भी गार्ड ने यही बता बतायी. मौके पर पहुंचे जमीन मालिक के रिश्तेदार सनोज कुमार व अन्य को भी यही जानकारी मिली. लेकिन कुछ घंटे बाद नाटकीय अंदाज में खजाना जमीन मालिक अरुण के पास पहुंच गया. अब यह जांच का विषय है कि संतोष ने जमीन मालिक को खजाना कहां और कैसे दिया. इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि संतोष ने जो खजाना जमीन मालिक या पुलिस को सौंपा है, वह जमीन से उतना ही निकला था या उसमें कुछ कमी है? क्योंकि जिस अनुसार धातु का कलश बरामद हुआ है, उस अनुसार खजाना की मात्रा कम है. 1901 से 1920 तक के सिक्केखजाने में मालिक 91 चांदी का सिक्का 1901 से लेकर 1920 तक का है. बाजार में इन सिक्कों की काफी मांग है.
BREAKING NEWS
मुंशी खजाना लेकर भागा तो जमीन मालिक के पास कैसे पहुंचा?
संवाददाता, भागलपुर निर्माण स्थल पर तैनात गार्ड पवन के मुताबिक मुंशी संतोष कुमार कलश को बोरे में भर कर निर्माण स्थल से भाग निकले. इसके बाद मौके पर जांच में पहुंचे आदमपुर थानेदार इंद्रदेव पासवान को भी गार्ड ने यही बता बतायी. मौके पर पहुंचे जमीन मालिक के रिश्तेदार सनोज कुमार व अन्य को भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement