भागलपुर : पानी की तेज धार में सीएमएस हाइ स्कूल के सामने के नाले में शुक्रवार को बहे अमन शर्मा का 36 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया. पुलिस व स्थानीय तैराक उसे ढ़ूंढ़ पाने में असमर्थ रहे.
शनिवार को पूर्वाह्न् तक पुलिस घाघरा जहाज से गंगा नदी का चक्कर लगाती रही, पर अमन नहीं दिखा. उसके परिजनों के अनुरोध पर जिला प्रशासन की ओर से शाम को बड़ा जाल तो उपलब्ध कराया गया, पर तब उसे गंगा में डालने वाला जानकार वहां उपलब्ध नहीं था. आखिरकार जाल यूं ही पड़ा रहा गया. देर शाम अमन के परिजन अपने दोस्तों को यह कह कर घर चले गये कि अगर उन्हें कोई बॉडी तैरता हुआ दिखे, तो तत्काल इसकी सूचना दें.
अमन के भाई रवि शर्मा ने बताया कि रविवार को गंगा में जाल डाला जायेगा. उन्होंने बताया कि दोपहर बाद प्रशासन ने सहयोग नहीं किया. उनलोगों ने एसएसपी से भी मिल कर मदद करने का आग्रह किया था. इसके बाद आठ-नौ तैराक गंगा में उतारे गये.
* गोताखोरों की कमी खली
तैराक कई बार गंगा में उतरे और अमन को ढूंढ़ने का भरपूर प्रयास किया. नाव से भी गंगा में गश्ती की गयी, पर उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका.
स्थानीय लोगों का कहना था कि ऐसे हालात में गोताखोरों की कमी काफी खल रही है. अगर वे होते तो नदी की गहराई में जाकर अमन को ढूंढते. तैराक तो नदी की ऊपरी सतह में ही युवक को तलाश रहे हैं.
* जहाज व तैराकों की भी ली गयी मदद
* परिजनों के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने उपलब्ध कराया जाल पर उसे नदी में डालने वाले जानकार के नहीं होने से यूं ही रह गया रखा
* बारिश की पानी की तेज धार में शुक्रवार को बह गया था युवक
* सीएमएस हाइस्कूल के समीप नाले की बांस से की गयी बैरिकेडिंग