भागलपुर: आदमपुर चौक स्थित मंदिर परिसर व परिसर के बाहर दुकानों में शुक्रवार 11.45 बजे लगी आग में नौ दुकानें जल कर राख हो गयी. इन फुट कर दुकानों में मंदिर परिसर में लगने वाले सब्जी बाजार की पांच सब्जी दुकानें व परिसर के बाहर नाश्ता, अंडा व अन्य दुकानों के जलने से हजारों की संपत्ति का नुकसान हो गया.
घटना के एक घंटे तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची और न ही पुलिस प्रशासन का एक भी जवान घटना स्थल पर पहुंचा. इस दौरान एक-एक कर के दुकानों में आग लगती रही और स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने के सारे प्रयास नाकाफी साबित हुए. घटना स्थल पर सब्जी दुकानों में कई क्विंटल आलू, प्याज व अन्य सब्जियां जल गयी. बाहर की दुकानों में भी बेंच, टेबल, ठेला, गुमटियां आदि आग की लपटों में समा गयी. आग लगने की सूचना पर इलाके की बिजली काटी गयी. हालांकि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया.
10 दुकानें जलने के बाद पहुंचा दमकल
आग लगने से 10 से अधिक दुकानें बरबाद होने के बाद दमकल विभाग के दो वाहन मौके पर पहुंचे. आग लगने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने फायर स्टेशन फोन किया, लेकिन करीब एक घंटे तक दमकल मौके पर नहीं पहुंचा. रात 12 बज कर 33 मिनट पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचा तो अन्य दुकानें जलने से बची और आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान स्थानीय लोग आग बुझाने के लिए भाग-दौड़ करते रहे.