25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सहित नाला में बहा युवक

भागलपुर: शुक्रवार को मानसून की पहली झमाझम बारिश भागलपुर के लिए शोक लेकर आयी. आदमपुर स्थित सीएमएस हाइस्कूल के सामने मुख्य सड़क के किनारे स्थित बड़े नाले में एक युवक पानी की तेज धार में मोटरसाइकिल सहित बह गया. घटना दोपहर करीब सवा दो बजे की है. उसे बचाने के लिए कुछ लोग दौड़े, लेकिन […]

भागलपुर: शुक्रवार को मानसून की पहली झमाझम बारिश भागलपुर के लिए शोक लेकर आयी. आदमपुर स्थित सीएमएस हाइस्कूल के सामने मुख्य सड़क के किनारे स्थित बड़े नाले में एक युवक पानी की तेज धार में मोटरसाइकिल सहित बह गया. घटना दोपहर करीब सवा दो बजे की है. उसे बचाने के लिए कुछ लोग दौड़े, लेकिन तब तक मोटरसाइकिल व उस पर सवार युवक नाले में जा चुका था. उसी समय कई लोगों ने नाले के डायवर्सन के भी पास जाकर देखा, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका. शाम को बारिश थमने पर नाला में पानी कम हुआ और मोटरसाइकिल निकाली गयी.

मोटरसाइकिल (हीरो होंडा ग्लैमर बीआर 10 एल-9924) के ऑनर बुक से पता चला कि यह डीआइजी आवास के सामने श्याम अपार्टमेंट में रहनेवाले मनोज खेतान की है. उस पर सवार युवक रामसर का अमन शर्मा था, जो मनोज खेतान के यहां काम करता था.

अमन शर्मा का भाई रवि शर्मा प्रभात खबर भागलपुर में कार्यरत है. दोपहर करीब दो बजे भारी बारिश शुरू हुई. बारिश शुरू होने के महज पांच-सात मिनट के बाद आदमपुर चौक व दीपप्रभा सिनेमा हॉल के बीच पानी की तेज धार बहने लगी. इसी दौरान आदमपुर चौक की ओर से मोटरसाइकिल से आ रहा युवक पानी की तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल संभाल नहीं पाया.

नाले के किनारे सड़क पर गिरे केबुल के तार को भी उसने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसका हाथ तार तक पहुंचने के बजाय दूर होता चला गया. इसके बाद युवक व मोटरसाइकिल किसी को नहीं दिखा. मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि अब उसे ऊपरवाला ही बचा ले, तो वह बच सकता है.घटना की सूचना प्रभात कार्यालय की ओर से कोतवाली पुलिस को दी गयी. कोतवाली पुलिस ने आदमपुर थाने को घटनास्थल पर पहुंचने को कहा. आदमपुर पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची, लेकिन गोताखोर के अभाव में पुलिस हाथ मलती रह गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें