भागलपुर: तातारपुर थाना क्षेत्र के लालकोठी स्थित हजरत पीर शाह बंदगी रहमतुल्ला अलैह के नाम पर दान की गयी जमीन पर भू माफिया द्वारा अतिक्रमण किये जाने के खिलाफ जिला सुन्नी वक्फ बोर्ड कमेटी के सदस्य व आम लोगों ने शुक्रवार को उक्त जमीन पर धरना दिया. लोगों का कहना था कि भू माफिया से दान की गयी जमीन को जिला प्रशासन मुक्त कराये.
माहौल बिगड़ता देख सिटी डीएसपी वीणा कुमारी, एसडीओ सुनील कुमार, डीसीएलआर राशिद हुसैन व तातारपुर थाना पुलिस लालकोठी पहुंचे. कमेटी के अध्यक्ष डॉ मजहर अख्तर शकील ने बताया कि 1040 वक्फ के अंतर्गत पीर शाह बंदगी रहमतुल्ला अलैह के नाम से दान दी गयी थी.
जिला वक्फ बोर्ड कमेटी ने उक्त जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर हाइकोर्ट में एक मामला दायर कर किया था. इसका फैसला भी हाइकोर्ट से आया कि अतिक्रमण हटाया जाये. बावजूद भू माफिया जबरन वक्फ की जमीन पर भवन निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अवाम के बीच भी कमेटी जायेगी.