वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रमंडलीय संघर्ष समिति के संयोजक डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने जिला में खाद-बीज की कालाबाजारी की शिकायत डीएम से की है. अपने ज्ञापन में डॉ हिमांशु ने बताया कि खाद की सरकारी दुकान से भी किसानों को उचित मूल्य पर खाद नहीं मिल रहा है. जिस दाम में खाद बेजा जाता है, उसकी रसीद भी नहीं दी जाती है और न ही बीज की ही रसीद दुकानदार द्वारा दी जाती है. इसको लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी कभी भी किसानों के साथ बैठक नहीं करते और न ही निरीक्षण करते हैं. इसको लेकर 19 नवंबर को प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुलतानगंज का घेराव भी किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अपने ज्ञापन में उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुकानदारों का कहना है कि उन्हें भागलपुर गोदाम से ही अधिक दाम में खाद-बीज दिया जाता है. ज्ञापन की प्रति खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव व प्रमंडलीय आयुक्त को भी भेजते हुए खाद-बीज की कालाबाजारी पर अविलंब रोक लगाने व इसको लेकर जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, खाद-बीज के गोदाम मालिक व पंचायत स्तर पर खाद-बीज के सरकारी दुकानदार की भूमिका की भी जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
BREAKING NEWS
खाद-बीज कालाबाजारी की शिकायत डीएम से
वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रमंडलीय संघर्ष समिति के संयोजक डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने जिला में खाद-बीज की कालाबाजारी की शिकायत डीएम से की है. अपने ज्ञापन में डॉ हिमांशु ने बताया कि खाद की सरकारी दुकान से भी किसानों को उचित मूल्य पर खाद नहीं मिल रहा है. जिस दाम में खाद बेजा जाता है, उसकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement