13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनल में पहुंची जेएससी ममलखा की टीम

– योगीवीर चैलेंज शील्ड फुटबॉल टूर्नामेंटपीरपैंती. इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय ईशीपुर के क्रीड़ा मैदान पर चल रहे योगीवीर चैलेंज शील्ड फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को दो मैच खेले गये. ग्रुप बी के क्वार्टर फाइनल में जेएसएसी ममलखा की टीम ने ओम इंडिया क्लब मेहरमा (गोड्डा, झारखंड) को 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनायी. […]

– योगीवीर चैलेंज शील्ड फुटबॉल टूर्नामेंटपीरपैंती. इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय ईशीपुर के क्रीड़ा मैदान पर चल रहे योगीवीर चैलेंज शील्ड फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को दो मैच खेले गये. ग्रुप बी के क्वार्टर फाइनल में जेएसएसी ममलखा की टीम ने ओम इंडिया क्लब मेहरमा (गोड्डा, झारखंड) को 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनायी. वहीं सेमीफाइनल में जेएससी ममलखा ने एफसी पथरगामा तेलनी (गोड्डा) को एक गोल से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में उसका मुकाबला टीएससी पोखरिया की टीम से होगा. फाइनल की तिथि का निर्धारण बाद में किया जायेगा. मैच के रेफरी गुड्डू राम व मनोहर प्रसाद सिन्हा थे. आयोजन की सफलता में समिति के अध्यक्ष ई मोहन तांती, कैलाश मिश्र, प्रभाष कुमार, अश्विनी कुमार, अंजनी प्रसाद राम, कारू तांती आदि सक्रिय थे. डीएवी मथुरापुर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता पीरपैंती. डीएवी मथुरापुर में बुधवार को बाल मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि भागलपुर क्षेत्र के डीएवी के क्षेत्रीय सहायक निदेशक व प्राचार्य केके सिन्हा थे. इनके अलावा एनटीपीसी स्थित डीएवी जमालपुर के प्राचार्य एस भुजबल, डीएवी जमुई के प्राचार्य एसके दुबे, डीएवी खड़गपुर के प्राचार्य एसके सिंह भी मौजूद थे. स्थानीय प्राचार्य कंुवर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर बाल मेला के संयोजक कुमारी लीना, हिमांशु शेखर पांडेय के नेतृत्व में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं से प्रदर्शन कराया. विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें