17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनोखी मशीन, झटपट काटती है सब्जी —विज्ञापन

– व्यापार मेला में लुभा रहा है एक से एक सामान फोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुरराष्ट्रीय व्यापार मेला वेलफेयर सोसाइटी, बोकारो की ओर से बुधवार को सैंडिस कंपाउंड मैदान में राष्ट्रीय व्यापार मेला के 13वें दिन भी ग्राहकों का उत्साह कम नहीं हुआ. मेला में ग्राहकों के एक से एक अनोखी मशीन व चीजें […]

– व्यापार मेला में लुभा रहा है एक से एक सामान फोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुरराष्ट्रीय व्यापार मेला वेलफेयर सोसाइटी, बोकारो की ओर से बुधवार को सैंडिस कंपाउंड मैदान में राष्ट्रीय व्यापार मेला के 13वें दिन भी ग्राहकों का उत्साह कम नहीं हुआ. मेला में ग्राहकों के एक से एक अनोखी मशीन व चीजें लुभा रहे हैं. दिल्ली से आये उद्यमी सोनू सिंह का कहना है एक मशीन जो एक मिनट में एक किलो सब्जी काट देती है. दूसरी मशीन जो एक मिनट में बिना हाथ खराब किये आटा गूथती है. इस प्रकार विभिन्न डिजाइन के किचन वेयर है, जो गृहिणी को आसान सुविधा प्रदान करती है. उनके स्टॉल पर यह तकनीक देखने के लिए हमेशा महिलाओं व युवाओं की भीड़ लगी रहती है. पांच पीस के सेट फिंगर चिप्स कटर, लच्छा पिलर, चोपर, लेमन जूसन व मल्टी सिलाइजर में 50 फीसदी की छूट दी गयी है. 1999 के समान 1000 रुपये में मिल रहे हैं. इस प्रकार हर समान पर कुछ न कुछ छूट दी गयी है. मेला में सहारनपुरी फर्नीचर, कालीन, रोटी मेकर, बिना पानी कुलर, गैस शेवर जाली, मोदी बंडी, जयपुरी चूडि़यां व खादी वस्त्र आदि का खास क्रेज है. स्थानीय उद्यमी स्वपन सिन्हा ने बताया उनके यहां पर भी मोदी बंडी, सिल्क के रेडिमेड शर्ट व साड़ी पर छूट दिये गये हैं. लोगों को सस्ते में खासकर सिलाई दर पर शर्ट उपलब्ध कराया जा रहा है. मेला के सचिव अशोक राय, समन्वयक रोहित चौरसिया, मेला संयोजक संजीव गोडाकिया, गुजराती उद्यमी अजीत कुमार, अभिषेक मिश्रा आदि का विशेष योगदान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें