21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचल कर छात्र की मौत,जाम

भागलपुर: लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछीपुर इंगलिश लेन के पास सोमवार की सुबह ट्रक से कुचल कर साइकिल सवार छात्र मुन्नी कुमारी (14) की मौत हो गयी. मुन्नी ट्यूशन पढ़ कर अपनी सहेलियों के साथ घर लौट रही थी. घटना के विरोध में लोगों ने लोदीपुर-गोराडीह मुख्य सड़क को तीन घंटे तक जाम रखा. लोग […]

भागलपुर: लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछीपुर इंगलिश लेन के पास सोमवार की सुबह ट्रक से कुचल कर साइकिल सवार छात्र मुन्नी कुमारी (14) की मौत हो गयी.

मुन्नी ट्यूशन पढ़ कर अपनी सहेलियों के साथ घर लौट रही थी. घटना के विरोध में लोगों ने लोदीपुर-गोराडीह मुख्य सड़क को तीन घंटे तक जाम रखा. लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. दुर्घटना में उसकी दो सहेलियां चंपा, बेबी , दोस्त गुड्डू यादव और नीतीश बाल-बाल बच गये. सभी अलग-अलग साइकिल पर सवार थे. मुन्नी आनंदपुर मध्य विद्यालय में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी और हृदय शरण सर के पास रोजाना ट्यूशन पढ़ने जाती थी. जाम के कारण उक्त मार्ग पर सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक आवागमन बाधित रहा. गोराडीह बीडीओ व लोदीपुर के प्रभारी थानेदार मौके पर पहुंचे और 20 हजार मुआवजे की घोषणा की. इसके बाद सड़क जाम खत्म हुआ. तत्काल पीड़ित परिवार को 1500 रुपये की आर्थिक सहायता मुखिया इंद्रदेव महलदार ने दी. मुन्नी आनंदपुर गांव निवासी ठेला चालक कमलेश्वर प्रसाद मंडल की एकलौती पुत्री थी.

टायर में फंस कर घिसटती गयी छात्र. मुन्नी की सहेलियों ने बताया कि सभी साइकिल से सवार होकर अपने घर लौट रही थीं. तभी इंगलिश लेन के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने साइकिल सवार मुन्नी को धक्का मार दिया. धक्का लगते ही मुन्ना सड़क पर गयी और ट्रक के पहिया में फंस कर वह काफी दूर तक घिसटती चली गयी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद लोगों ने ट्रक के चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि खलासी मौके से भाग निकला. मुन्नी तीन भाइयों में एकलौती बहन थी.

कलम खरीदने के लिए पिता ने दिये थे दस रुपये. घर से ट्यूशन जाने के लिए जब मुन्नी निकल रही थी, तब उसके पिता ने उसे दस रुपये दे दिये थे. मुन्नी के पास कलम नहीं था. इस कारण उसने उस पैसे से दो कलम खरीदा. मुन्नी से हुई अंतिम मुलाकात को याद कर पिता फूट-फूट कर रो रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें