भागलपुर: शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में नाथनगर प्रखंड नियोजन इकाई व पंचायत नियोजन इकाई पिछड़ गया है. अबतक इस दिशा में प्रखंड व पंचायत स्तर पर कोई बैठक नहीं हुई है.
डीपीओ मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार डीइओ और डीपीओ द्वारा पत्र प्रखंड नियोजन इकाई व पंचायत नियोजन इकाई नाथनगर को भेजा गया था, कि नियोजन प्रक्रिया में तेजी लाये. सूचना है कि टीइटी फॉर्म में भी छेड़छाड़ हुआ है.
नियोजन इकाई से इस संबंध में पूछताछ की जायेगी. नियोजन प्रक्रिया में सुस्ती बरतने के आरोप में जिले के 154 पंचायत सचिव का वेतन रोका गया है. उन्होंने बताया कि लेट-लतीफी के कारण शाहकुंड प्रखंड नियोजन इकाई की बैठक बुधवार को हुई है. डीपीओ मंसूरी ने बताया कि सेकेंडरी हाई स्कूल के लिए दूसरे चरण की बहाली प्रक्रिया 30 जून से शुरू होगी. अबतक नगर निगम के अंतर्गत 64 नियोजन शिक्षकों ने योगदान दिया है.