21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी कर्मचारियों का प्रदर्शन आठ को

भागलपुर: बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन आठ जुलाई को डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेगा. बुधवार को यूनियन की बैठक में संगठन के राज्य महामंत्री कुमार बिंदेश्वर सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण आंगनबाड़ी कर्मचारियों की हालत बदतर हो गयी है. आंगनबाड़ी के मानदेय में राज्य सरकार अपना […]

भागलपुर: बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन आठ जुलाई को डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेगा. बुधवार को यूनियन की बैठक में संगठन के राज्य महामंत्री कुमार बिंदेश्वर सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण आंगनबाड़ी कर्मचारियों की हालत बदतर हो गयी है. आंगनबाड़ी के मानदेय में राज्य सरकार अपना कोई अंशदान नहीं करती है, उल्टे इस विभाग की मंत्री आंगनबाड़ी केंद्रों को एनजीओ को सौंपने की तैयारी कर रही है.

यह कर्मचारियों के हितों के खिलाफ है. आंगनबाड़ी कर्मचारी अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर डीएम के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. बैठक में 29, 30 जून व एक जुलाई को मुंगेर के टाउन हॉल में होने वाले एटक के राज्य सम्मेलन को सफल बनाने का भी निर्णय लिया गया. इसके लिए भारती गुप्ता, प्रभावती देवी व शशि कला कुमारी को एटक राज्य सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि चुना गया.

बैठक में एटक के जिला महामंत्री डॉ सुधीर शर्मा, रंभा देवी, संगीता कुमारी, सुधा देवी, पिंकी कुमारी, बालेश्वर गुप्ता, हरिमोहन मंडल, शंभू मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें