बतौर पुलिस अविनाश दा बन नक्सली प्रवक्ता का कार्य संभाल रहा है अशोकबाबूडीह पंचायत के पूर्व मुखिया व वार्ड सदस्य की हत्या का है आरोपीप्रतिनिधि, सोनोमुखिया व वार्ड सदस्य की हत्या का आरोपी नक्सली अशोक यादव उर्फ अरविंद यादव उर्फ अविनाश दा के लालीलेबार पंचायत के भेलवा मोहनपुर गांव स्थित घर में सोमवार को सोनो पुलिस ने कुर्की-जब्ती की. अशोक सोनो कांड संख्या 75/08 का आरोपी है जो वर्षों से फरार है. उक्त कांड में बाबुडीह पंचायत के पूर्व मुखिया व डोकली निवासी अशोक दास व एक वार्ड सदस्य की हत्या नक्सलियों ने की थी. कुर्की-जब्ती की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार यादुवेंदु ने बताया कि उक्त कांड के तहत न्यायालय के कुर्की संबंधी आदेश पर उन्होंने अपने साथ एसआइ उस्मान अली व सैप बलों के साथ भेलवा मोहनपुर स्थित अशोक के टूटे घर से पुराने वर्तन, खाट, दरवाजा आदि को जब्त कर थाना लाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि लगभग एक दशक से नक्सली संगठन में शामिल अशोक यादव इन दिनों नक्सली प्रवक्ता अविनाश दा बन कर कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि दर्जनों नक्सली कांडों में शामिल अशोक लखीसराय व मुंगेर जोन में संगठन के लिये कार्य कर रहा है.
BREAKING NEWS
नक्सली अशोक के घर पुलिस ने की कुर्की-जब्ती
बतौर पुलिस अविनाश दा बन नक्सली प्रवक्ता का कार्य संभाल रहा है अशोकबाबूडीह पंचायत के पूर्व मुखिया व वार्ड सदस्य की हत्या का है आरोपीप्रतिनिधि, सोनोमुखिया व वार्ड सदस्य की हत्या का आरोपी नक्सली अशोक यादव उर्फ अरविंद यादव उर्फ अविनाश दा के लालीलेबार पंचायत के भेलवा मोहनपुर गांव स्थित घर में सोमवार को सोनो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement