भागलपुर: वेतन समझौता लागू कराने की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने पूरे देश में दो दिसंबर से चार दिनों तक अलग-अलग रिजन में बैंकों में हड़ताल करने का निर्णय लिया है. इस्टर्न रिजन यानी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा आदि में चार दिसंबर को बैंक में हड़ताल रहेगी.
उक्त बातें ऑल इंडिया इलाहाबाद बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआइबीओसी) उपाध्यक्ष पी आनंद राव ने रविवार संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने बताया कि पहले भी 12 नवंबर को एक दिवसीय हड़ताल की गयी थी, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला. उन्होंने बताया कि इंडियन बैंक एसोसिएशन और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के बीच वेतन समझौता के मामले में कई राउंड वार्ता हो चुकी है. 25 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग है, लेकिन आइबीए 11 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ नहीं रहा है.
वार्ता के दौरान उन्हें 23 प्रतिशत का ऑफर दिया गया. फिर भी वे 11 प्रतिशत पर ही अड़े हैं. उन्होंने बताया कि हड़ताल के बाद भी निष्कर्ष नहीं निकला, तो यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स जैसा कहेगा, वैसा किया जायेगा. इससे पहले वेरायटी चौक स्थित होटल में एआइबीओसी की ओर से कार्यकारिणी की बैठक की गयी.
इसमें उपाध्यक्ष श्री आनंद राव ने बैंक अधिकारियों से दो वर्ष से अधिक लंबित वेतन समझौते एवं अन्य मांगों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया. बैठक को बिहार राज्य कार्यकारिणी के राज्य सचिव अभय कुमार सिन्हा और अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. विभिन्न जिले से पहुंचे अधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. मंच संचालन प्रमंडलीय सचिव संजय कुमार लाठ ने किया. सर्वसम्मति से अभिनव कुमार को संगठन सचिव एवं अमित बनर्जी व आशीष सुमन को कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव किया गया. बैठक में प्रमोद कुमार सिंह, विजय कुमार साह, मुकेश कुमार भगत आदि उपस्थित थे.