भागलपुर: राष्ट्रीय व्यापार मेला वेलफेयर सोसाइटी, बोकारो की ओर से रविवार को सैंडिस कंपाउंड मैदान में राष्ट्रीय व्यापार मेला के दसवें दिन छुट्टी मनाने को लेकर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी.
कोलकाता के कारोबारी गोविंदा ने बताया कि पिकनिक टेबल का दाम 6.500 रुपये हैं,लेकिन एक हजार रुपये ग्राहकों को छूट दी जा रही है. रांची से आये खादी कपड़ा उद्यमी अनुग्रह सिंह ने बताया कि उनके यहां पर मोदी ब्रांड की ऊनी बंडी, चादर, कुरता, सॉल, कंबल आदि मिल रहे हैं.
यहां के ग्राहकों का प्यार मिल रहा है. इसके अलावा रोटी मेकर, बिना पानी कुलर, गैस शेवर जाली, पंजाबी जूती, मोदी बंडी, जयपूरी चूड़ियों, मधुबनी पेंटिंग साड़ी आदि पर ग्राहकों का जोर है. इससे मेला में लाखों का कारोबार हुआ. बच्चों ने मिकी माउस का जमकर आनंद उठाया. स्थानीय उद्यमी राजेश कुमार झा का कहना है उनके यहां सिल्क साड़ी, शर्ट, बंडी, कुरता आदि वस्त्र मिलते हैं. स्वपन सिन्हा का कहना है उनके यहां मधुबनी पेंटिंग उकेरी साड़ी व रियायती दर पर रेडिमेड शर्ट खास है. मेला सचिव अशोक राय, मेला समन्वयक रोहित चौरसिया, मेला संयोजक संजीव गोडाकिया, गुजराती उद्यमी अजीत कुमार, अभिषेक मिश्र आदि का मेला में विशेष योगदान है.