23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री योगीबीर चैलेंज फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन

पीरपैंती. प्रखंड के ईशीपुर बाराहाट स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय फुटबॉल मैदान पर शनिवार को श्री योगीवीर चैलेंज फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन हुआ. पहले दिन ग्रुप ए की आठ टीमों का मैच हुआ. ग्रुप ए में बरहेट (साहिबगंज) ने टाई ब्रेकर में मंडरो भगैया को एक गोल से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पीएससी […]

पीरपैंती. प्रखंड के ईशीपुर बाराहाट स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय फुटबॉल मैदान पर शनिवार को श्री योगीवीर चैलेंज फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन हुआ. पहले दिन ग्रुप ए की आठ टीमों का मैच हुआ. ग्रुप ए में बरहेट (साहिबगंज) ने टाई ब्रेकर में मंडरो भगैया को एक गोल से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पीएससी पोखरिया की टीम ने क्वार्टर फाइनल में ईशीपुर को एक गोल से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. ग्रुप बी में तेलनी की टीम ने सकरीगली की टीम को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. ममलखा व मेहरमा टीम के बीच क्वार्टर फाइनल मैच का फैसला नहीं होने के कारण चौथे सेमीफाइनल लिस्ट का फैसला नहीं हो सका. आगामी 26 नवंबर को पुन: दोनों टीमों के बीच मैच होगा. जिसके बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम का निर्णय होगा. रेफरी जयरंजन सिन्हा व मिहिर थे. मौके पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष मोहन तांती, कांति यादव, मनोहर प्रसाद राम, दीनबंधु प्रसाद राम, प्रभाष कुमार, कैलाश मिश्र, अश्विनी कुमार, अंजनी कुमार सिन्हा, राजेंद्र गोस्वामी, कारू तांती आदि अनेक लोग मौजूद थे. एनएच 80 पर अनियंत्रित ट्रक पलटीपीरपैंती. मिर्जाचौकी से परीपैंती की ओर जा रही एक डस्ट लदी ट्रक पकडि़या के पास एनएच 80 पर बने पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक सामने से आ रही ट्रक को टक्कर से बचाने के क्रम में पलट गयी जिसमें ड्राइवर खलासी घायल हो गये हैं. दोनों का किसी अज्ञात निजी चिकित्सक से इलाज कराने की भी सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें