भागलपुर: लायंस क्लब ऑफ भागलपुर मिड टाउन की ओर से मेदांता गुड़गांव द्वारा तीन एवं चार अगस्त को जिवराजका भवन में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया जायेगा. उक्त निर्णय मंगलवार को उपाध्यक्ष संजय कुमार जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.
शिविर के लिए मेदांता से बातचीत कर नौ डॉक्टर की टीम को भागलपुर आमंत्रित किया जायेगा. शिविर में हृदय व नस रोग की जांच की जायेगी. शिविर में बीपी, ब्लड सुगर, इसीजी एवं इक्को कार्डियोग्राफी की जांच नि:शुल्क की जायेगी. रवि प्रकाश बुधिया ने बताया कि भागलपुर शहर में मेदांता का पहला कैंप होगा.
अध्यक्ष रमेश झुनझुनवाला ने बताया कि शिविर में जांच कराने का रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसके लिए पांच स्थान नया बाजार स्थित अपोलो क्लिनिक, गोशाला स्थित एलआइसी कार्यालय, तातारपुर रोड स्थित बालाजी स्टील, बुधिया गली स्थित रवि प्रकाश बुधिया के घर पर, मुंदीचक स्थित देवी भवन को चयनित किया गया. एक से 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गयी है.