– कचहरी चौक की घटना – अनशनकारियों को सैंडिस कंपाउंड जाने से रोका- समझौते के बाद पांच लोगों का प्रतिनिधिमंडल पूर्व सीएम से मिला- अनशनकारियों ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग कीसंवाददाता, भागलपुर डॉ मृत्युंजय की गिरफ्तारी को मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे अनशनकारियों से पुलिस की झड़प हो गयी. घटना कचहरी चौक की है. पुलिस अनशनकारियों को आगे बढ़ने नहीं दे रही थी. इस पर अनशन कारी अड़ गये और पुलिस से उलझ गये. दोनों के बीच धक्का-मुक्की और तू-तू मैं-मैं हुई. मौके पर मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर जमील असगर, नाथनगर इंस्पेक्टर महफूज आलम, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, इंस्पेक्टर विश्वनाथ सिंह, कहलगांव के डीसीएलआर समेत कई अफसर मौजूद थे. दरअसल, अनशनकारियों एक दल पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने के लिए अनशन स्थल से सैंडिस कंपाउंड जा रहा था. तभी पुलिस ने सभी कचहरी चौक पर रोक लिया. इसके बाद बात बिगड़ गयी. पुलिस और अनशनकारियों में 15 मिनट तक धक्का-मुक्की और हंगामा होते रहा. अनशनकारियों का आगे अंतत: पुलिस को झुकना पड़ा. समझौता हुआ कि पांच लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने जायेगा. तुरंत पांच अनशनकारी का एक प्रतिनिधिमंडल बना जिसे नाथनगर इंस्पेक्टर अपने साथ कार्यक्रम स्थल तक ले गये. अनशनकारियों ने पूर्व सीएम को ज्ञापन सौंप आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग की.
पुलिस और अनशनकारियों में झड़प
– कचहरी चौक की घटना – अनशनकारियों को सैंडिस कंपाउंड जाने से रोका- समझौते के बाद पांच लोगों का प्रतिनिधिमंडल पूर्व सीएम से मिला- अनशनकारियों ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग कीसंवाददाता, भागलपुर डॉ मृत्युंजय की गिरफ्तारी को मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे अनशनकारियों से पुलिस की झड़प हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement