21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

भागलपुर: जिले के विभिन्न प्रखंडों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक व्यक्ति जख्मी हो गये. शाहकुंड के सजौर थाना क्षेत्र के अंधरी-चांदपुर पथ पर सोमवार को 11 बजे एक मैजिक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार मरचिनवा निवासी प्रभाष सिंह और […]

भागलपुर: जिले के विभिन्न प्रखंडों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक व्यक्ति जख्मी हो गये. शाहकुंड के सजौर थाना क्षेत्र के अंधरी-चांदपुर पथ पर सोमवार को 11 बजे एक मैजिक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार मरचिनवा निवासी प्रभाष सिंह और उसके बहनोई श्यामसुंदर सिंह की मौत हो गयी.

जबकि प्रभाष कुमार का पुत्र काली कुमार घायल हो गया. घायल का उपचार जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. नाथनगर थाना क्षेत्र के नरगा, मोहनपुर निवासी स्व राजा कुमार मंडल के 60 वर्षीय पुत्र जनार्दन मंडल की सड़क हादसे में रविवार की देर रात मौत हो गयी.

उन्हें उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया था. सुलतानगंज (बाथ) थाना क्षेत्र के आभा रतनपुर निवासी सत्य देव प्रसाद सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार हिमकर उर्फ राजू की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी.

उधर पीरपैंती प्रखंड में पीरपैंती स्टेशन से प्रखंड कार्यालय मार्ग पर बाइक की ठोकर से ओलापुर के रंचू मंडल की पत्नी लक्ष्मी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पीरपैंती मिर्जाचौकी मार्ग एनएच 33 पर कोरियाचक के पास बोलेरो की ठोकर से स्थानीय स्व छबीला महतो का पुत्र सुमन कुमार महतो बुरी तरह घायल हो गया. खरीक प्रखंड के तुलसीपुर में एक ऑटो के पलट जाने से दर्जन भर यात्री घायल हो गये. घायलों को इलाज जेएलएनएमसीएच में कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें