25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ आगनबाड़ी केंद्रों पर सहायिका सेविका चयन अधूरा

प्रतिनिधि,सबौर प्रखंड के आठ आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका सहायिका का चयन अब तक पूरा नहीं हो पाया है. कहीं आम सभा में हंगामा व विवाद होने के कारण तो,कहीं प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण चयन नहीं हो पाया है. बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया कि जिन-जिन केंद्रों पर चयन बाधित है, वहां जांच करायी […]

प्रतिनिधि,सबौर प्रखंड के आठ आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका सहायिका का चयन अब तक पूरा नहीं हो पाया है. कहीं आम सभा में हंगामा व विवाद होने के कारण तो,कहीं प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण चयन नहीं हो पाया है. बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया कि जिन-जिन केंद्रों पर चयन बाधित है, वहां जांच करायी जा रही है. जांच रिपोर्ट मिलने पर आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को इन केंद्रों पर जल्द चयन प्रक्रिया पूरा करने के लिए कहा गया है. कृषि विश्वविद्यालय से आंगनबाड़ी केंद्र को हटाने के लिए जिलाधिकारी का निर्देश मिला है. वहां से केंद्र को हटाया जायेगा. सीडीपीओ कार्यालय से प्राप्त आंकड़े के अनुसार इन केंद्रों पर चयन नहीं हो पाया है. केंद्र का नाम कोड रिक्त पद स्थितिमनभौंरा 09 सेेविका प्रक्रियाधीनपुस्तकालय भवन 40 सेविका उच्च न्यायालय द्वारा रोकपंडित टोला कुरपट 95 सेविका आयुक्त का स्टे आर्डरलालूचक अंगारी 55 सेविका प्रक्रियाधीन यादव टोला अमडाड़ 127 सेविका प्रक्रियाधीनमहादलित टोला चंदेरी 114 सेविका बीएयू के वीसी के आपत्ति पत्र के कारण आमसभा नहीं नवटोलिया चौका 03 सहायिका विज्ञापन प्रकाशन नहीं यादव टोला 127 सहायिका प्रक्रियाधीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें