प्रतिनिधि,सबौर प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का चयन लगातार विवाद और हंगामे की भेट चढ़ रहा है. मंगलवार को भी लोदीपुर पंचायत के लालूचक अंगारी में वार्ड एक के केंद्र पर सेविका चयन के लिए आम सभा हुई, लेकिन विवाद व हंगामे के कारण चयन नहीं हो सका. वार्ड एक के केंद्र पर वार्ड दो के सर्वे के आधार पर सेविका चयन का स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे. विगत मंगलवार को भी यादव टोला कुरपट में प्रमंडलीय आयुक्त के स्टे आर्डर के कारण और यादव टोला अमडार में एक अभ्यर्थी का सर्टिफिकेट जाली होने के शक होने के कारण चयन टल गया था. विवाद का कारणलालूचक अंगारी में वार्ड एक के केंद्र पर वहां के लोग अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी के चयन की मांग कर रहे हैं. मंगलवार को स्थानीय चंदन दास ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर यहां हो रही चयन प्रक्रिया को रोकने की मांग की है. उनका कहना है यह केंद्र अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्र में है. यहां अनुसूचित जाति के ही शिक्षित महिलाओं का सेविका में चयन होना चाहिए. सीडीपीओ, मुखिया और बिचौलिया मिल कर वार्ड दो के सर्वे के आधार पर वार्ड एक स्थित केंद्र पर सेविका का चयन कर रहे हैं, जो यहां के पढ़ी लिखी महिलाओं के साथ अन्याय है. सीडीपीओ ने बतायासीडीपीओ आशा रानी ने बताया कि लालूचक अंगारी के वार्ड एक के केंद्र पर जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सेविका का चयन किया जा रहा था, लेकिन स्थानीय चंदन दास के विरोध के कारण चयन प्रक्रिया रोक दी गयी है. इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दे दिये हैं. जैसा निर्देश मिलेगा, वैसा किया जायेगा.
लालूचक अंगारी में भी सेविका चयन हंगामे की भेट चढ़ा
प्रतिनिधि,सबौर प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का चयन लगातार विवाद और हंगामे की भेट चढ़ रहा है. मंगलवार को भी लोदीपुर पंचायत के लालूचक अंगारी में वार्ड एक के केंद्र पर सेविका चयन के लिए आम सभा हुई, लेकिन विवाद व हंगामे के कारण चयन नहीं हो सका. वार्ड एक के केंद्र पर वार्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement