भागलपुर: देवीबाबू धर्मशाला के पीछे के एक कमरे में हुई ओम प्रकाश शर्मा उर्फ ओम बाबा की संदेहास्पद मौत मामले में रविवार को पुलिस अनुसंधान जारी रहा. पुलिस कई बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है. पुलिस को यह संदेह है कि ओम बाबा की हत्या की गयी है. हालांकि सिटी डीएसपी वीणा कुमारी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. मामले की तहकीकात करने रविवार को देवी बाबू धर्मशाला पहुंचे कांड के अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर अमरनाथ तिवारी ने कई बिंदुओं पर पड़ताल की.
शनिवार की सुबह मुंगेर बाकेपुर निवासी स्व राधे श्याम शर्मा के पुत्र ओमप्रकाश शर्मा उर्फ ओम बाबा का शव बरामद किया गया था. उनके कान व नाक से खून रिस रहा था. गरदन व आंख के पास जख्म के निशान पाये गये थे. सिटी डीएसपी वीणा कुमारी के निर्देश के बाद इंस्पेक्टर अमरनाथ तिवारी ने शव का पोस्टमार्टम कराया. सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हो जायेगा कि बाबा की मौत किस वजह से हुई है.
बाबा का सेवक है अब तक लापता : बाबा का सेवक सुदामा नामक नि:शक्त व्यक्ति का पता नहीं चल सका है. उसे उस रात कन्हाई शर्मा ने कमरे से बाहर भगा दिया था. पुलिस इस बिंदु पर भी पड़ताल कर रही है.