भागलपुर: अनुशासन भंग करने के आरोप में परबत्ती स्थित नोपानी छात्रवास से निकाले गये पिंटू खेतान और उसके साथियों ने रविवार को छात्रवास के बाहर जम कर हंगामा किया. लगभग आधा घंटा तक छात्र गेट के बाहर छात्रावास कमेटी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. छात्रों का आरोप है कि उन्हें बेवजह कमेटी परेशान कर रही है.
लॉज में पानी, बिजली, साफ -सफाई व मेस की सुविधा नहीं है. छात्र परेशान होकर इसकी शिकायत कमेटी से करते हैं, तो कमेटी के लोग अभद्र व्यवहार छात्रों से करते हैं. ऐसे में छात्रों के ऊपर अनुशासनहीनता का आरोप लगा लॉज से बाहर निकालने की धमकी दी जाती है. इस बाबत छात्रों ने विश्वविद्यालय थाना में छात्रावास कमेटी के अधिकारियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. छात्र छात्रवास के बाहर धरना दे रहे हैं.
दूसरी तरफ श्रीरावतमल नोपानी छात्रावास के महामंत्री गोपाल राम चौधरी ने एसएसपी कार्यालय में आवेदन देकर कहा कि कुछ छात्रों के संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के कारण कुछ बाहरी असामाजिक तत्व के लोग छात्रवास में अनाधिकार प्रवेश कर गलत काम करते हैं.
छात्र जुआ आदि खेलते हैं. इससे किसी अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती है. इस बाबत कमेटी ने एक आपात बैठक कर पिंटू खेतान को छात्रावास खाली करने को कहा था. इसी बात को लेकर पिंटू खेतान कुछ अन्य छात्रों के साथ मिल कर हंगामा किया. धरना पर मुरारी शर्मा, सुमित अग्रवाल, अनमोल खेतान, गौरव टिबड़ेबाल, कन्हैया खेतान, निखिल हेरितवाल, सहित अन्य छात्र बैठे हैं.