18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक में तोड़फोड़, हंगामा

– पहुंची पुलिस फोटो :- 1ए बैंक में खाता खोलने के लिए लगी भीड़नारायणपुर. प्रखंड के ग्रामीण बैंक के नारायणपुर शाखा में सोमवार को पेशनधारियों से खाता खोलने के नाम पर बैंक के एक कर्मी द्वारा सौ रुपये लेने का मामला सामने आया. पेंशनधारी ने इसको विरोध किया तो बैककर्मी ने कहा कि खाता पर […]

– पहुंची पुलिस फोटो :- 1ए बैंक में खाता खोलने के लिए लगी भीड़नारायणपुर. प्रखंड के ग्रामीण बैंक के नारायणपुर शाखा में सोमवार को पेशनधारियों से खाता खोलने के नाम पर बैंक के एक कर्मी द्वारा सौ रुपये लेने का मामला सामने आया. पेंशनधारी ने इसको विरोध किया तो बैककर्मी ने कहा कि खाता पर एक सौ रुपया जमा होगा, इसलिये देना ही होगा. पेंशनधारी मीना देवी, सरोजनी देवी, गायत्री देवी, विलास साह, नूरजहां खातून ने बताया कि बैंक का दलाल खाता खोलने के नाम पर सौ रुपया लेता है. यदि सौ रुपया नहीं देते हैं, तो टालमटोल किया जाता है. इस बात पर बैंक में हंगामा हो गया और काउंटर का शीशा धक्का मुक्की में टूट गया. स्थिति उग्र होने के बाद भवानीपुर पुलिस से अनि मनजर अहमद खा और पंचायत मुखिया नरेंद्र कुमार बंैक गये और लोगांे को समझा बुझाकर शांत किया. बैंक प्रबंधक राजीव कुमार ने बैंककर्मी द्वारा सौ रुपये लेने कि बात को झूठा बताते हुए कहा कि काफी भीड़ के कारण पहले खाता खुलवाने के लिए धक्का मुक्की हुई. धक्का मुक्की के बाद हंगामा हुआ और काउंटर क्षतिग्रस्त हो गया. यहां सभी पेंशनधारी का खाता नियमबद्ध खोला जाता है. मुखिया ने कहा कि सरकार का निर्देश है कि जीरो बैलैंस पर ही खाता खेालना है. मेरे पंचायत के ग्रामीणों ने भी शिकायत की थी कि रुपया मांगा जा रहा है. क्या कहते हंै बीडीओ बीडीओ अभिनव भारती ने कहा कि यदि कोई बैंक खाता के नाम पर या खाता में जमा करने के नाम पर रुपया लेता है, तो यह गलत है. सरका द्वारा आदेश दिया गया है कि सभी पेंशनरों का खाता शून्य बैलैंस पर खोला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें