भागलपुर: पेंडिंग रिजल्ट को लेकर बाहर से आये छात्रों ने सोमवार को विवि परिसर में हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने विवि प्रशासन पर आरोप लगाया कि पिछले तीन माह से छात्र परीक्षा विभाग का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अबतक पेंडिंग रिजल्ट में सुधार नहीं हुआ है.
छात्र शबीर, रिजवान, मनोज व अनिल कुमार ने बताया कि पार्ट टू के रिजल्ट में दो विषयों के नंबर नहीं चढ़ाये गये हैं, जबकि दोनों विषयों की परीक्षा दी है. परीक्षा विभाग के अधिकारियों ने पूर्व में भी आश्वासन दिया था कि पेंडिंग रिजल्ट को ठीक कर कॉलेज भेज दिया जायेगा. गौरतलब है कि तीन माह बाद भी रिजल्ट कॉलेजों में नहीं भेजा गया है.
इधर, राजद छात्र विवि के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद ने बताया कि पेंडिंग रिजल्ट को लेकर परीक्षा विभाग के अधिकारी बार-बार यही कह रहे हैं कि हजारों की संख्या में रिजल्ट में सुधार कर कॉलेजों में भेज दिया गया है, लेकिन सच तो यह है कि कॉलेजों में अबतक पेंडिंग रिजल्ट नहीं सुधारा गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि परीक्षा विभाग के कुछ लोग पैसा लेकर रिजल्ट में जल्द सुधार कर देते हैं. छात्र संगठन इससे लेकर विवि में तालाबंदी भी कर सकते हैं.