18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सगी बहनों को शादी की नीयत से दो युवकों को भग ले जाने का मामला दर्ज

पीरपैंती. प्रखंड के तड़वा गांव के एक व्यक्ति ने दो युवकों पर उसकी दो नाबालिग पुत्रियों को शादी की नीयत से भगा ले जाने का मामला पीरपैंती थाना में दर्ज कराया है. दोनों लड़की मल्लिकपुर उच्च विद्यालय की छात्रा हैं. एक की उम्र 14 व दूसरे की 15 वर्ष है. नवगछिया के चापर गांव निवासी […]

पीरपैंती. प्रखंड के तड़वा गांव के एक व्यक्ति ने दो युवकों पर उसकी दो नाबालिग पुत्रियों को शादी की नीयत से भगा ले जाने का मामला पीरपैंती थाना में दर्ज कराया है. दोनों लड़की मल्लिकपुर उच्च विद्यालय की छात्रा हैं. एक की उम्र 14 व दूसरे की 15 वर्ष है. नवगछिया के चापर गांव निवासी अविनाश व उसके दोस्त खारा निवासी सूरज को आरोपी बनाया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसान दोनों लड़की एक नवंबर को उच्च विद्यालय मल्लिकपुर पढ़ने गयी थी, जहां से वे लौट कर नहीं आयीं. छोटी लड़की के पास मोबाइल भी था जिसका उसी दिन से स्विच ऑफ है. अविनाश का फोन भी उसी दिन से बंद है. पुलिस दोनों बहनों को बरामद करने व आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि शीघ्र ही दोनों बहनों को बरामद कर लिया जायेगा. महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप पीरपैंती. प्रखंड के कुचबन्ना गांव की एक 30 वर्षीय महिला ने डोमन खुटहरी गांव के दुखवा व एक अन्य व्यक्ति पर गाली-गलौज व धक्का-मुक्की करने और जोर-जबरदस्ती करने का मामला पीरपैंती थाना में दर्ज कराया है. उसने पायल छीन लेने का भी आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. धूमधाम से मनाया गया राणी सती दादी जन्मोत्सवपीरपैंती. ईशीपुर बाराहाट के संत जानकी दास स्कूल के पास की ठाकुरबाड़ी में रविवार को राणी सती दादी का जन्मोत्सव धूमधाम से भक्तों द्वारा मनाया गया. मौके पर श्रंृगार पूजन एवं छप्पन भोग अर्पित कर महिलाओं ने मंगल गान भी गाये. मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा पूनम खंडेलवाल, श्वेता शर्मा, सरिता संथालिया, श्रीप्रकाश शुक्ला, राजेश गोस्वामी आदि ने भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें