25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजल्ट पेंडिंग, नहीं हो रहा सुधार

फोटो आशुतोष : – रिजल्ट को लेकर नि:शक्त तौसिफ विवि का लगा रहा चक्कर- विवि के रवैये से तौसिफ पढ़ाई छोड़ने का बना रहा है मन संवाददाता,भागलपुर नि :शक्त छात्र मो तौसिफ को अपना रिजल्ट सुधरवाने के लिए बार-बार विवि दौड़ाया जा रहा है. रिजल्ट पेंडिंग होने के कारण बीकॉम पार्ट थ्री में उसका नामांकन […]

फोटो आशुतोष : – रिजल्ट को लेकर नि:शक्त तौसिफ विवि का लगा रहा चक्कर- विवि के रवैये से तौसिफ पढ़ाई छोड़ने का बना रहा है मन संवाददाता,भागलपुर नि :शक्त छात्र मो तौसिफ को अपना रिजल्ट सुधरवाने के लिए बार-बार विवि दौड़ाया जा रहा है. रिजल्ट पेंडिंग होने के कारण बीकॉम पार्ट थ्री में उसका नामांकन नहीं हो रहा है. पार्ट थ्री की परीक्षा से वंचित होने के डर से वह परेशान है. मौलानाचक का नि:शक्त छात्र मो तौसिफ ने बताया कि वह मुसलिम कॉलेज का छात्र है. वर्ष 2009 में मुसलिम कॉलेज में (35286/09) रजिस्ट्रेशन कराया था. रिजल्ट में गड़बड़ी के कारण पढ़ाई रोक दिया. 2012 में बीकॉम पार्ट वन का परीक्षा दिया. आनर्स पेपर वह पास कर गया, लेकिन सब्सिडेरी पेपर में उसे अनुपस्थित कर दिया गया. वर्ष 2013 में फिर से आनर्स पेपर वह पास कर गया, लेकिन अन्य में उसे अनुपस्थित कर दिया. 23 फरवरी 2013 को मुसलिम कॉलेज व विवि परीक्षा विभाग में रिजल्ट सुधारने के लिए आवेदन दिया, लेकिन अबतक रिजल्ट में सुधार नहीं हो पाया. 2012-14 सत्र की परीक्षा कुछ माह बाद होने वाली है. पेंडिंग रिजल्ट से उसका पार्ट थ्री में नामांकन नहीं हो पा रहा है. वह पढ़ाई कर अपना भविष्य बनना चाहता है, लेकिन विवि अधिकारी व कर्मचारी उसके राह में बाधा बन रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें