भागलपुर : सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने केदारनाथा यात्रा में उनके साथ गये सभी जवानों व लोगों की बरामदगी की मांग राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से की है.
सुरक्षाकर्मियों में फूलाना ओझा, देवेंद्र प्रसाद सिंह, अजय कुमार मिश्र, रमनजी तिवारी (भतीजा) व भागलपुर के पंडित दीनानाथ झा शामिल हैं. चौबे ने बताया कि 15 लोगों के दल में शामिल उनके साढ़ू एवं वरिष्ठ पत्रकार सुबोध मिश्र एवं उनकी पत्नी संगीता मिश्र की मौत मंदिर परिसर में ही हो गयी थी. उनका पार्थिव शरीर अब भी वहीं पड़ा है उन्होंने पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंपने की मांग की.
उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी मर्माहत हैं व सभी परिजनों के प्रति मेरी पूरी सहानुभूति है. इतना वीभत्स घटना के बाद भी उत्तराखंड सरकार का सहयोग लोगों को नहीं मिला. अगर समय पर सेना व अद्र्घसैनिक बल का सहयोग नहीं मिलता तो मृतकों की संख्या का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता.
* चौबे से मिले शाहनवाज : सांसद शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भरती पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व विधायक अश्विनी कुमार चौबे से मुलाकात की और उनका हाल-चाल लिया. सांसद श्री हुसैन ने बताया कि अब श्री चौबे की हालत में सुधार हो रहा है और जल्द ही वह स्वस्थ हो जायेंगे.
* शनिवार रात को उन्होंने सामान्य भोजन भी लिया.