मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले में बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर आज एक महिला को एक ट्रेन से बड़ी मात्र में हथियार और गोला बारुद के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने नूरजहां परवीन को डाउन जमालपुर.आजमगंज यात्री ट्रेन के सामान्य कोच से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके कब्जे से 10 पिस्तौल, 20 मैगजीन और 56 गोलियां बरामद की गईं.
मुंगेर जिले के मुफसिल पुलिस थाना क्षेत्र के बरदाह गांव निवासी परवीन पश्चिम बंगाल में किसी स्थान पर हथियारों की खेप पहुंचाने के लिए ट्रेन से जा रही थी. सूत्रों ने बताया कि उसका पति दिलशाद हथियारों की तस्करी मामले में गत एक वर्ष से नगालैंड की जेल में बंद है.