21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान आज

कहलगांव. प्रखंड में कुल 12 पैक्स में 27 मतदान केंद्र पर पैक्स चुनाव का मतदान होगा. इसको लेकर शाम को पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को सभी बूथों पर जाने का आदेश दे दिया गया. मतदान के लिये प्राजइटिंग अफसर के साथ मतदानकर्मी को पुलिस बल के साथ रवाना कर दिया गया. मतदान को लेकर प्रखंड में कंट्रोल […]

कहलगांव. प्रखंड में कुल 12 पैक्स में 27 मतदान केंद्र पर पैक्स चुनाव का मतदान होगा. इसको लेकर शाम को पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को सभी बूथों पर जाने का आदेश दे दिया गया. मतदान के लिये प्राजइटिंग अफसर के साथ मतदानकर्मी को पुलिस बल के साथ रवाना कर दिया गया. मतदान को लेकर प्रखंड में कंट्रोल रूम बना दिया गया है. कंट्रोल रूम का नंबर 06429-222417 है. इसके साथ कंट्रोल में उपस्थित पदाधिकारी सीडीपीओ का 9431005526, महिला प्रसार पदाधिकारी किरण देवी 9006476516 बीसीओ रंजीत कुमार सिंह 9835319212, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सुबोध मरांडी 9771821941 है. मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगी जो शाम 5 बजे तक होगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित ने बताया कि चार पैक्सों को संवेदनशील घोषित किया गया है. महेशामंुडा, ओगरी, चन्नो पनखोरिया एवं जानीडीह. पोलिंग मजिस्ट्रेट को मतपत्र पुलिस बल के साथ मुहैया करा दिया गया है. चुनाव होने वाले ुल 12 पंचायत है. जानीडीह में दो बूथ, पक्कीसराय में तीन बूथ, चन्नो पनखोरिया में दो बूथ, कैरिया में दो बूथ, ओगरी में दो बूथ, महेशामंुडा में एक बूथ. लगमा में दो बूथ, बीरबन्ना में दो बूथ, जयतिपुर में दो बूथ, मोहनपुर गगट्टा में दो बूथ, जानमुहम्मदपुर में दो बूथ एवं मथुरापुर के एक बूथ में चुनाव होगा. मतगनना 13 नवंबर को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें